BILASPUR STATE CONSTITUTIONAL ADVISORY COMMITTEE,S Report..1947

1947 में जब भारत आजाद होने जा रहा था तो कहलूर रियासत के राजा आनंद चंद के मन में क्या चल रहा था? इसका अनुमान उनके 1946 के भाषण से लगाया जा सकता है ।राजा ने जो कहलूर रियासत की कांस्टीट्यूशनल एडवाइजरी कमेटी बनाई थी। उसकी रिपोर्ट कमेटी के चेयरमैन बिशनदास ने दशहरा विक्रमी संवत 2004 यानी 1947 को राजा को सौंप दी थी ।कांस्टीट्यूशनल कमेटी मैं कुल 40 सदस्य थे जिनमें बिशन दास इसके चेयरमैन थे जो राजा के उस समय डेवलपमेंट मिनिस्टर थे ।रघुनाथपुर के मियां मानसिंह जागीरदार ,कमेटी के वाइस चेयरमैन थे। इस तरह इस कमेटी ने एक विस्तृत रिपोर्ट राजा को सौंपी थी। कमेटी के ठाकुर जगतपाल सैक्ट्री और पंडित दीनानाथ असिस्टेंट सैक्ट्री थे।इस कमेटी की माइनारटीज व बैकवर्ड एरिया सब कमेटी भी बनाई गई थी जिसके मेंबर नवी बक्स खान मुस्लिम सदस्य ,लौंगू राम जुलाह हरिजन ,सरदार ज्वाला सिंह सिख सदस्य ,लाला गोविंद राम बैनकर व व्यापारी, मियां प्यार सिंह जैलदार तथा मियां थोला सिंह जैलदार शामिल थे। राजा को सौंपी इस कमेटी की रिपोर्ट के पेज नंबर 9 पर लिखा गया है कि यह कंस्टीटूशनल एडवाइजरी कमेटी 12 दिनो...